पिछड़ों की आवाज उठाने वाली अनुप्रिया पटेल ही एकमात्र जननेत्री- शिवनायक पटेल


मुंगराबादशाहपुर-जौनपुर।

अपना दल एस पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव नायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घर- घर, खेत- खलिहानों में पैदल चलते हुए  एक एक व्यक्ति से व्यक्तिगत रूप से मिलकर बूथ गठन का कार्य किया और बूथ गठन को लेकर समीक्षा भी की ।जिला अध्यक्ष ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री तथा मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल द्वारा समाज हित में उठाए गए मुद्दों और उनके जनहित के कार्यों,पार्टी की नीतियों तथा उपलब्धियों के बारे में आम जनता को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अनुप्रिया पटेल ही एकमात्र ऐसी ओबीसी की सबसे लोकप्रिय और चहेती जननेत्री  हैं जिन्होंने ओबीसी समाज के उन्नति और उत्थान के लिए ऐतिहासिक कार्य किया है इसके लिए उनका नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में अंकित होगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामाजिक हितों के अनेक कार्यों से प्रभावित होकर 25 लोगों ने अपना दल एस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और पूरी तरह से दृढ़ संकल्प लिया कि जो भी पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया जाएगा उसे जिताने का कार्य  करेंगे। उन्होंने कहा कि अब पिछड़े वर्ग की जनता पूर्ण रूप से समझ चुकी है कि ओबीसी समाज के लोगों के अधिकारों को दिलाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाने वाली एकमात्र विकल्प अनुप्रिया पटेल ही हैं। जिला अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री द्वारा मड़ियाहूं में करीब 20 ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री  कोष से आर्थिक सहायता  दिलाने के प्रशंसनीय कार्यों की सराहना की जो लंबे समय से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे। जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ पराहित,भरहूपुर ,राजगढ़, बरहता,वारी ,चकनवाबाद, बरईपार , चोरहा, जीरकपुर धनौआ आदि गांवों में जन संपर्क करते हुए  बूथ का गठन किया। इस अवसर पर जिला मीडिया सचिव सूरज पटेल, जोन महासचिव भैया लाल पटेल, सेक्टर अध्यक्ष राम बहादुर पटेल सहित समस्त बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट