मंगल बाजार स्लेप की मंगल बाजार अचानक बंद किए जाने पर पुर्व सदस्य ए आई‌ एम आई एम द्वारा किया विरोध।

  

भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत मंगल बाजार स्लेप के मार्केट पर पूर्व लगभग 30 वर्षों से लोग दुकान लगाकर सपरिवार जीवन निर्वाह करते आ रहे हैं।‌ परंतु मनपा प्रशासन द्वारा उक्त मंगल बाजार स्लेप की साप्ताहिक बाजार को अचानक बंद किए जाने का निर्णय के  ख़िलाफ़ पुर्व सदस्य एड-हाँक कमेटी ए आई एम आई एम  भिवंडी शहर सदस्य ‌‌शादाब उस्मानी ने मनपा आयुक्त को ज्ञापन देकर विरोध किया गया है। शादाब उस्मानी ने भिवंडी मनपा आयुक्त से मांग किया कि मगंल बाजार भिवंडी शहर के मजदूरों ‌की बाजार है, यहाँ पर मजदूरों के परिजनो द्वारा बाजार में समानों की खरेदी किया जाता है क्योंकि  यहाँ समान सस्तेभाव मिल जाता है ,भिवडी शहर सहित पुरे देश की जनता महंगाई के मार से परेशान है‌ ‌।आम आदमी का जिना दुश्वार्वर हो गया है। मंगल बाजार में गरीब व्यापारियों द्वारा बाजार लगाकर अपना व अपने परिवार का जीवन निर्वाह किया जाता रहा है। परन्तु बाजार बंद होने के कारण अनेक परिवारों के जीवन निर्वाह की समस्या उत्पन्न हो गई है । मंगल‌ बाजार को पुनः चालू किया‌ जाये, नहीं भिवंडी शहर पुर्व सदस्य एड-हाँक कमेटी ए आई एम आई एम द्वारा तीव्र आंदोलन किया जाऐगा जिसकी  सब जवाबदेही आपकी होगी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट