सोने की चमक देखकर नाबालिग बन गए आरोपी, कर डाली डकैती

कल्याण : आंबिवली के अटाली गांव में दो लोगों नें रात में घर मे खिड़की के रास्ते घुसकर 18 तोला सोना लूट लिया था तथा शिकायतकर्ता सारिका प्रमोद चव्हाण की माँ तथा उसके बेटे को मारकर घायल कर दिया था। इस मामले की जांच खड़कपाड़ा पुलिस के पुलिस निरीक्षक (क्राइम) एस ए झिने कर रहे थे। जांच के बाद झिने व उनकी टीम नें इस मामले में दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


दोनों नाबालिग आरोपियों ने देखा कि पीड़िता वत्सला देशमुख नें माघी गणपति के दौरान काफी सोने का आभूषण पहन रखा था बस उसी से उनकी नियत खराब हुई और उन्होंने डकैती की योजना बनाते हुए इसे अंजाम दिया और डकैती के दौरान वत्सला तथा उसके नाती को मारकर घायल कर दिया। 5 लाख 20 हजार मूल्य के गहने ये दोनों नाबालिग डाका डालकर उठा ले गए थे। पुलिस नें दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भिवंडी के बाल सुधार गृह में भेज दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट