बकाया संपत्ति टैक्स धारकों पर मनपा प्रशासन की कार्रवाई तेज 30 पानी की मोटर को किया जब्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 14, 2022
- 837 views
भिवंडी।। भिवंडी मनपा प्रशासन ने बकाया संपत्ति धारकों को टैक्स भरने के लिए अभय योजना अंर्तगत सौ प्रतिशत ब्याज माफी योजना शुरू किया है। किन्तु इसके बावजूद भी बकायादारों द्वारा संपत्ति टैक्स नही अदा किया जा रहा है।जिसके तहत मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने प्रभाग वसूली अधिकारियों के आलावा सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को टैक्स वसूल करने के लिए आदेश जारी किया है। इसके तहत ही सभी प्रभाग समितियों में प्रभाग अधिकारियों ने टीम बनाकर बकाया संपत्तिधारको के खिलाफ कठोर कारवाई की जा रही है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक चार अंर्तगत उपायुक्त (कर) दीपक झिजांड के नेतृत्व में सहायक आयुक्त शमीम अंसारी व उनकी टीम ने नारपोली -2 भूभाग 4 के बकायादार मोहम्मद शाहिद इतियाज अहमद शेख के मकान नंबर 1574 पर कार्रवाई करते हुए इस इमारत के फ़्लैटों में लगा 30 पानी की मोटर पंप को जब्त करते हुए पानी सप्लाई खंडित कर दिया है।
बतादें कि इस इमारत में कुल 103 फ्लैट है। इन फ़्लैटों पर कुल 37,95,997 रुपया टैक्स बकाया है जिसे मकान मालिक शाहिद शेख भरने में आनाकानी कर रहा है।जिसके कारण स्वयं उपायुक्त कर दीपक झिजांड ने उक्त इमारत पर कार्रवाई करने के लिए प्रभाग समिति 04 के प्रभाग अधिकारी सहित वसूली कर्मचारियों की टीम के साथ मौजूद होकर इमारत में लगे 30 पानी की मोटर को जब्त कर लिया। वही पर इमारत व बिल्डर के कार्यालय और गोदाम को भी सील कर दिया है। इस कार्रवाई के दरमियान सहायक आयुक्त शमीम अंसारी, कार्यालय अधीक्षक संजय पुर्णार्थी, कर निरीक्षक महेश लहांगे, झोपड़ पट्टी विभाग प्रमुख गणेश विभूति आदि कर्मचारी उपस्थित थे। वही पर उपायुक्त (कर) दीपक झिजांड ने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि अभय योजना अंर्तगत बकाया दारों को सौ प्रतिशत ब्याज माफी योजना शुरू किया गया है संपत्ति धारक अपना बकाया रकम को एक साथ भरने पर सौ प्रतिशत ब्याज माफी का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के बाद बकाया संपत्ति धारकों के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जायेगी। आज हुए कार्रवाई से बकायादारों में हड़कप मचा हुआ है।


रिपोर्टर