एमपीजे द्वारा भिवंडी मनपा के विरुद्ध धरना आंदोलन।

भिवंडी मनपा प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण वर्तमान समय में शहर के सडकों पर बडे बडे असंख्य गड्ढों के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, तथा सडकों में हुए असंख्य गड्ढों के कारण दो पहिया चालकों के गिरने व गंभीर रूप से चोटिल होने की घटनाएं आम हो गई है तथा बडी दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई है। नागरिकों के जीवन हानि का खतरा बढते जा रहा है, यातायात बाधित रहने की एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। गड्ढों के कारण धूल मिट्टी ने वातावरण को प्रदूषित कर दिया है। पूरे भिवंडी शहर में सडकों की ऐसी दुर्दशा पहले कभी देखने को नहीं मिली है। जिसकारण शहर की आम जनता को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड रहा है परंतु मनपा प्रशासन ने अब तक वर्तमान सडकों की दुर्दशा व सडकों के गड्ढों का संज्ञान नहीं लिया है और न ही सडकों को बनाने का काम शुरू किया है जिससे स्थिति दिनोदिन खराब होती जा रही है। अंतत विवश हो कर दिनांक 6 अक्टूबर 018, समय दोपहर 2 बजे से सायंकाल 5 बजे तक, भिवंडी मनपा मुख्यालय प्रवेशद्वार के सामने, उड्डानपुल के नीचे, जकात नाका भिवंडी स्थित एक दिवसीय धरना आंदोलन किया गया जिसमें भारी संख्या में शहर वासी शामिल थे । तथा एक शिष्टमंडल द्वारा भिवंडी मनपा क्षेत्र के अंतर्गत सभी खराब सडकों को प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय सीमा में बनाने की योजना तैयार कर के समाचार पत्र में सार्वजनिक करें एवं निर्माण कार्य तुरंत शुरू करें, भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत सभी अस्पताल तक पहुंचने के लिए सडक व रास्ते को और सभी स्कूल तक पहुंचने के लिए सडक एवं रास्ते को अति आवश्यक होने के कारण प्रथमत: प्राथमिकता के आधार पर अति शीघ्र निर्माण करें, भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत सभी सडकों को निर्मित करने के लिए पारदर्शिता एवं समय सीमा सुनिश्चित करें, भिवंडी मनपा क्षेत्र में अच्छी एवं टिकाऊ सडक निर्माण करने के लिए निर्धारित मानकों व नियमों का पालन करें, भिवंडी मनपा प्रशासन में शहर अभियंता की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से करें। इस प्रकार से पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मनपा आयुक्त मनोहर हिरे को ज्ञापन देकर मांग की है। उक्त मांग मनपा आयुक्त मनोहर हिरे के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री महाराष्ट्र, महापौर जावेद दलवी को सौंप दिया गया है। उक्त शिष्टमंडल में एमपीजे के अध्यक्ष डॉ इंतेखाब शेख, उपाध्यक्ष शमीम अंसारी, तंजीम अंसारी, सुनील चौहान, इरफान शेख, डॉ इमरान खान, रफीक शेख, असलम कबाडी, इकबाल सिद्दीकी,आदि शामिल थे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट