जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा.एलबी सिंह के निर्देश पर संगठन मजबूत करने की कवायद तेज

कैमूर (भभुआ) ।। जदयू के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एलबी सिंह के निर्देश पर कैमूर चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मण सिंह एवं जिला कोषाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी डॉ. राकेश कुमार ने संगठन मजबूत करने को लेकर कवायद तेज कर दी है । और लगातार संपर्क स्थापित कर समन्वय स्थापित करने को लेकर विभिन्न संगठनों का नेतृत्व कर रहे चिकित्सकों के शिष्टमंडल टीमों से सार्थक बातचीत कर जदयू  चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ में जुड़ने की सहमति प्राप्त कर ली है। जिसकी सूची प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी जाएगी । शेष बचे संगठन के लोग भी शीघ्र ही चिकित्सा प्रकोष्ठ के संगठन से जुड़ जाएंगे। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष के आशीर्वाद से पटना में भव्य स्वास्थ्य समागम का प्रोग्राम सुनिश्चित किया जाएगा जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी का आगमन होगा। इस संदर्भ में विशेष जानकारी देते हुए दोनों चिकित्सकों ने कहा कि इसकी औपचारिक घोषणा प्रदेश अध्यक्ष महोदय करेंगे । ज्ञात हो कि आजादी के बाद यदि किसी सरकार ने ग्रामीण चिकित्सकों की सुध बुध ली है तो वह मात्र जदयू की सरकार है।जिसके बदौलत ग्रामीण चिकित्सकों को मान सम्मान मिला है भविष्य में सरकार के द्वारा ग्रामीण चिकित्सकों के हित के लिए कई रूपरेखा पर कार्य किया जा रहा है। और सार्थक परिणाम सामने देखने को मिलेगा। दोनों चिकित्सकों ने कहा की धैर्य बनाए रखें। आप सभी को ज्ञात होगा कि पिछले 1 वर्ष से चिकित्सा प्रकोष्ठ में डॉ. एलबी सिंह के नहीं रहने के कारण ग्रामीण चिकित्सकों का कोई कार्य नहीं हो सका। इस दौरान कई संगठन उभर कर सामने आए और सब की एक ही मनसा रही भोले-भाले ग्रामीण चिकित्सकों को गुमराह कर पैसा वसूलते रहे। दोनों पदाधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा कि जो भी कार्य हुआ है जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ.एलबी सिंह के बदौलत हुआ है और आगे भी आप लोगों के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए हृदय से कृत संकल्पित है। पुनः आप लोगों से अपील की जा रही है कि आप सभी लोग एकजुटता का परिचय दिखाते हुए माननीय मुख्यमंत्री को आश्वस्त करे कि बिहार में ग्रामीण चिकित्सकों का मात्र एक ही संगठन है। बिहार के सभी ग्रामीण चिकित्सकों एवं संगठन का नेतृत्व कर रहे संगठन प्रमुखों  से अपील करते हुए कहा कि बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त करने के लिए संगठन को मजबूत होना चाहिए संगठन ही शक्ति है इस नारे को जेहन में उतार कर एक बार फिर से एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है। सभी को संगठन में तरजीह दी जाएगी। आप सभी विश्वास रखें संगठन मजबूत होगा तो हर सफलता आपके कदम चूमेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट