
राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन ,भारत का बैठक सम्पन्न
- Hindi Samaachar
- Oct 07, 2018
- 539 views
वाराणसी । रविवार को भुवनेश्वर नगर कालोनी, अर्दली बाजार वाराणसी में सुरेश कुमार सिंह (एडवोकेट ) के आवास पर सन्गठन की बैठक हुई । जिसकी अध्यक्षता सन्गठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मृदुल शर्मा ने की अध्यक्ष ने सन्गठन पर प्रकाश डाला देश के युवाओ को जागरूक कर सामाजिक कार्यो से जोड़ना तथा देश सेवा तथा समाज कल्याण, समाज में हो रहे अत्याचार ,अन्याय, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाने का कार्य सन्गठन वर्ष 2004 से करता आ रहा है अब तक सन्गठन का गठन 17 राज्यों 220 जनपदो में है दिलीप कुमार ने कहा कि पूरे भारत में ग्राम पंचायत स्तर तक गठन किया जायेगा बैठक में जयप्रकाश को वाराणसी का जिला उपाध्यक्ष, तथा सुरेश कुमार सिंह को विधिक सलाहकार एवं कोषाध्यक्ष तथा मिथलेश कुमार सिंह को जिला सचिव वाराणसी, प्रदीप कुमार सिंह को वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चमौवा का मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया । धर्मेन्द्र गिरी को चन्दौली का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है । गगनप्रीत सिंह को सोशल मीडिया प्रभारी वाराणसी. नियुक्त किया गया सभी युवा साथियों ने शपथ ली सन्गठन का गठन एवम् दी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी तथा पूरी निष्ठा से निभायेन्गे । आतिश शर्मा व अनन्त नारायण शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को माल्या अर्पण तथा पुरस्कार देकर अभिनन्दन किया ।
रिपोर्टर