
देर रात गैरेज में लगी आग 4 खड़ी गाड़ियां जलकर हुई राख
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Feb 23, 2022
- 516 views
दुर्गावती से संवाददाता पिंटू तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। दुर्गावती थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर काजल वर्कशॉप में करीब 2:30 बजे लगी आग से चार वाहन जलकर खाक हो गये। किसी अज्ञात के द्वारा आग लगाए जाने की बात गैरेज के बाली सुग्रीव मिस्त्री कह रहे हैं। जिससे चार वाहन गैरेज में खड़े जलकर खाक हो गए। थाना से पश्चिम मरहिया मोड़ के पास एक सुग्रीव मिस्त्री के द्वारा काजल वर्कशॉप के नाम से एक गैरेज खोल कर रोड और देहात से गुजरने वाली छोटी गाड़ियों के मरम्मत का काम किया जाता था। सुग्रीव मिस्त्री रात को गैरेज बंद कर सो रहे थे की अचानक आग रात को लगी किसी के द्वारा देखे जाने के बाद हो हल्ला हुआ जिस पर सुग्रीव मिस्त्री सहित आसपास के लोग भी जग गए । जागने के बाद तुरंत दुर्गावती थाने को सूचना दी गई । सुचना पर कार्रवाई करते हुए थाना के कर्मियों के द्वारा दमकल विभाग को फोन कर दमकल को मंगाया गया। दमकल को आने के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक गाड़ियों में आग लगने के कारण गाड़ियां पूरी तरह से धू धू कर जल उठी।
रिपोर्टर