
कोविड वैक्सीनेश का फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का पदाफार्श, दो गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 24, 2022
- 489 views
भिवंडी।। शहर की निजामपुरा पुलिस ने कोविड वैक्सीनेश का फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह पर शिकंजा कसते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। वही पर इस अवैध व धोखाधड़ी के धंधे में शामिल दूसरे व्यक्ति को पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक भिवंडी निजामपुरा महानगर पालिका के सामने तीन बत्ती रोड़ पर इरशाद उर्फ सलमान मोहम्मद युसुफ अंसारी व उसका साथी मित्र वहाब मिलकर फर्जी कोविड वैक्सीनेश सर्टिफिकेट बनाने की गुप्त जानकारी निजामपुरा पुलिस को प्राप्त हुई थी जिसके कारण पुलिस ने फर्जी ग्राहक अरबाज शेख के माध्यम से बिना कोविड टीका लगाऐ सर्टिफिकेट बनाने के लिए उक्त दोनों लोगों से संपर्क किया। दोनों ने शासन द्वारा जारी युजर आईडी व पासवर्ड का गैर वापर कर इलेक्ट्रॉनिक साधन कंप्यूटर व प्रिंटर के माध्यम से फर्जी कोविड वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट बनाकर दी। पुलिस ने इस मामले में फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर बिक्री करने आए इरशाद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही दोनों के खिलाफ पुलिस हवलदार प्रमोद मालोजी जाधव की शिकायत पर भादवि की धारा 420,465,468,471,34 सहित सूचना तंत्रज्ञान अधिनियम कलम 66 (क),66 (ड) नुसार मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अशोक शेंडगे कर रहे है।
रिपोर्टर