
5 लिटर महुआ दारू के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Feb 25, 2022
- 485 views
रिपोर्ट : कुमार चन्द्र भूषण तिवारी
कुदरा (कैमूर) ।। थाना प्रभारी शशि भूषण कुमार द्वारा दो दारू तस्करों को मेउड़ा पंचायत के मेउड़ा गांव से गिरफ्तार किया गया है।थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार मेउड़ा गांव से सुबह मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुदरा प्रशासन द्वारा जब पहुंच कर किया गया तो पलैटिना बाइक से 5 लीटर महुआ शराब लेकर आ रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही बाइक व शराब को जप्त किया गया।गिरफ्तार तस्कर टून्नू पासवान पिता ललन पासवान व बिकाऊ शर्मा पिता रामचंद्र शर्मा ग्राम मेवड़ा पंचायत मेउडा़ थाना कुदरा कैमूर के निवासी बताए जा रहे हैं।
रिपोर्टर