
लापरवाह है अंचल पदाधिकारी अतिक्रमण है जोर शोर से जारी
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 06, 2022
- 404 views
कुमार चन्द्र भूषण तिवारी
मोहनियाँ (कैमूर) ।। अनुमंडल के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत खड़सरा पंचायत के महमूदगंज बाजार के चौक चौराहे और सड़क पर आने जाने में आम ग्रामवासियों को जगह जगह पशुओं के बांधे जाने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अंचल पदाधिकारी की लापरवाही की वजह से बाजार वासी घूटन भरी जिंदगी जीने को मजबूर है। अतिक्रमण कारी इस कदर हाबी है की आम ग्रामवासी प्रत्यक्ष रूप से विरोध करने में भी असमर्थ सा दीख है। आम रास्ते को भी कब्जा कर लिया गया है।ग्रामीण को आने जाने मे काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ता है। अतिक्रमणकारियों द्वारा महमूदगंज हनुमान मंदिर परिसर में भी कब्जा करने की नीयत से पशु बाँधा जा रहा है। बिहार सरकार द्वारा अगर कोई ठोस कदम नही उठाया गया तो भविष्य में बिहार सरकार का रोड रास्ते सभी बंद होने के कगार पर हैं। गाय भैंस बांधकर गंदगी फैलाया जा रहा हैं। जिससे कि पंचायत के सरपंच विकास कुमार सिंह उर्फ धन्नू जी के द्वारा चिंता व्यक्त किया गया।
रिपोर्टर