गरीब भूमिहीनों को मुखिया संजय मल्होत्रा के द्वारा लाल कार्ड से दी गई 3 डिसमिल जमीन

दुर्गावती (कैमूर) ll थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खजुरा के वर्तमान नवनिर्वाचित मुखिया संजय मल्होत्रा के पहल पर गरीब मजदूर असहाय भूमिहीन व्यक्तियों को चिन्हित कर वैसे मजदूर जिनके पास रहने के लिए जमीन नहीं था उनको प्रति व्यक्ति तीन डिसमिल जमीन दिलवाया गया और जमीन का लाल कार्ड के साथ में लगान रसीद कटवां कर वितरण किया गया। मुखिया संजय मल्होत्रा ने बताया कि बिहार सरकार की भूमि उसी लोगों को दिया जाएगा जिसके पास रहने के लिए भूमि नहीं है ऐसे गरीब व्यक्ति जिनके पास रहने के लिए जमीन नहीं है उन्हें चिन्हित कर खजुरा पंचायत के कुल्हड़ीया गांव निवासी कमशीन हजाम और खजुरा गांव निवासी अर्जुन सोनकर किशोरी खटीक एवं मदन गुप्ता को तीन , तीन डिसमिल जमीन मुहैया कराई गई हैं और मुखिया संजय मल्होत्रा ने बताया कि असहाय गरीब भूमिहीन लोगों को आगे भी चिन्हित कर जांच कराते हुए जमीन का मुहैया मुखिया कराएगा । यही नहीं सरकार की जो भी योजनाएं आएगी खरा उतर के विकास करने का काम करेंगे। भूमी का परचा वितरण करते समय मौके पर दुर्गावती प्रखंड के पदाधिकारी सीआई सह हल्का कर्मचारी अरुण कुमार सिंह मौके पर मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट