
थाना परिसर में किया गया शराब का विनष्टीकरण
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 13, 2022
- 434 views
कुदरा (कैमूर) ।। थाना अंतर्गत शनिवार को थाना परिसर में अलग अलग मामलों में कुदरा थाना प्रशासन द्वारा जप्त किए गए 3लीटर महुआ वाला शराब व 378.515लीटर देसी व अंग्रेजी शराब को जिला पदाधिकारी कैमूर व पुलिस अधीक्षक कैमूर के आदेशानुसार अंचल पदाधिकारी कुदरा पंकज कुमार के नेतृत्व में थाना परिसर में विनष्टीकरण किया गया। मौके पर मद्य निषेध अधीक्षक शत्रुंजय कुमार, थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार के साथ ही थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।
रिपोर्टर