जिला चिकित्सालय की दीवार पर छात्राओं ने की आकर्षक चित्रकारी एक स्केच पर कलेक्टर ने भी भरा रंग


राजगढ़ ।। राजगढ़ शहर के सौंदर्यीकरण में राजगढ़ नगर के विभिन्न विद्यालयों के उत्साही छात्रों ने सहभागिता कर जिला चिकित्सालय की दीवार पर अपनी-अपनी कल्पनाओं के संदेशात्मक रंग-बिरंगे चित्र उकेरे। आयोजित कार्यक्रम में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजगढ़, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजगढ़, उत्कृष्ट विद्यालय राजगढ़, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल राजगढ़, केंद्रीय विद्यालय राजगढ़, राजेश्वर कन्वेंट स्कूल राजगढ़, सरस्वती शिशु मंदिर राजगढ़ आदि नगरीय क्षेत्र राजगढ़ की संस्थाओं के लगभग 40 छात्र-छात्राओं ने शासकीय चिकित्सालय राजगढ़ की दीवाल पर पर्यावरण संरक्षण, लोक कला, स्वच्छता अभियान, खेलकूद गतिविधियां आदि की मनमोहक संदेशात्मक चित्रकारी की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित एवं श्रीमती वगीशा दीक्षित द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया और स्वयं भी एक छात्र की पेन्टिंग के स्केच पर रंग भरा इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट