
भिवंडी पालिका का 'कुष्ठमुक्त महाराष्ट्र' विशेष अभियान 16 से 20 दिसंबर तक
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 10, 2024
- 203 views
भिवंडी। भिवंडी निजामपुर महानगरपालिका द्वारा कुष्ठमुक्त सुरक्षित महाराष्ट्र (कु.सु.म) विशेष अभियान 2024-25 का आयोजन 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक किया जाएगा। इस अभियान के तहत विटभट्टी मजदूर, सूतगिरनी मजदूर, निर्माण कार्य में लगे मजदूरों और बाल सुधार गृह के बच्चों की कुष्ठरोग संबंधित चिकित्सकीय जांच की जाएगी। महानगरपालिका की ओर से नागरिकों से अपील की गई है कि इस अभियान में बढ़-चढ़कर सहयोग करें। सहायक संचालक (कुष्ठरोग) डॉ. गीता काकड़े, वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संदीप गाडेकर और क्षयरोग व कुष्ठरोग अधिकारी डॉ. बुशरा सैयद ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य समाज में कुष्ठरोग को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करना और रोगियों का समय पर इलाज सुनिश्चित करना है।
कुष्ठरोग एक जीवाणु संक्रमण है, जिसकी पहचान में कई वर्षों का समय लग सकता है। इसके मुख्य लक्षणों में बिना दर्द और खुजली के लाल या सफेद चकत्ते, शरीर पर गांठें, कान की त्वचा का मोटा होना और चेहरा तेलीय होना शामिल हैं। विशेषज्ञों ने बताया कि समय पर पहचान और इलाज से यह रोग पूरी तरह ठीक किया जा सकता है।"कलंक कुष्ठरोग का मिटाएं, सम्मान से रोगियों को अपनाएं। जल्दी पहचान, जल्दी इलाज – स्वस्थ परिवार की पहचान।"महानगरपालिका प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाकर समाज को कुष्ठमुक्त बनाने में योगदान दें। इस प्रकार की प्रेस विज्ञप्ति पालिका के जनसंपर्क अधिकारी श्रीकांत परदेशी ने जारी की है।
रिपोर्टर