महिला पुलिस चौकी मुबारकपुर का हुआ भव्य उद्घाटन

आजमगढ़ । मुबारकपुर थाना परिसर में स्थितमहिला चौकी का उद्घाटन सोमवार को पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने कार्यलय,भवन कक्ष का शीला पट के अनावरण,फीता काटकर  किया ।उक्त महिला चौकी पर पहली तैनाती एस आई अंकित शुक्ला को पदभार पुलिस अधीक्षक ने दी। 

खबर है कि उक्त महिला थाने चौकी की दरकार लोगों को थी जिसे तत्कालीन थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह अपनी अधिकारियों को अवगत कराया जिसपर कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज उ.प्र. जल निगम द्वारा लगभग 55 लाख रुपए घन मुहैया हुई और कार्य प्रारंभ हुआ उक्त भवन के निर्माण कार्य पूर्ण होने पर पुलिस अधीक्षक ने इसका उद्घाटन किया । अपने संबोधन मे मीना ने कहा कि जनपद एक महिला थाना कोतवाली में है सरकार ने दुसरा महिला चौकी स्थापित किया है जो यहां के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों कि महिलाओं को भी अपनी बातें रखकर यहां मुकदमा पंजीकृत करा सकते हैं यह शासन की मंशा है कि महिलाओं के सुरक्षा एवं महिलाओं को सशक्तिकरण एवं महिला अपराध से संबंधित समस्त कार्य उक्त थाने से संचालित किया जाएगा इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने निर्मित भवन एवं कार्यालय आवासीय कक्ष का बारीकियों से निरीक्षण किया इसके तदुपरांत थानाध्यक्ष निहारनंदन कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

इस अवसर पर शैलेन्द्र लाल,अन्तत शेखर एएसपी, थानाध्यक्ष निहारनंदन कुमार,गीरीश शर्मा,तुलसी प्रसाद, प्रमोद यादव, ओमप्रकाश यादव दरोगा,ज़माल प्रधान इब्राहिम पुर,मोलाना अब्दुल्लाह, रिजवान सेठ,विरेंद्र कुमार, हाजी रिजवान अंसारी,दानीश पुर्व प्रधान, समसुद्दीन पुर्व प्रधान अमिलो, सलाउद्दीन प्रधान, आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट