425 क्विंटल मक्का चोरी का हुआ बड़ा खुलासा

फर्जी आदमी, फर्जी सिम, फर्जी ट्रक, शातिराना तरीके से दिया था चोरी को अंजाम


खिलचीपुर, राजगढ़ । जिले के खिलचीपुर क्षेत्र अंतर्गत विगत 21 दिसंबर 2024 को , फरियादी ओम गुप्ता निवासी खिलचीपुर को फर्जी दस्तावेज, ट्राले के कागजातों और चेसिस नंबर की धुंधली फोटोज भेज कर  निशाना बनाया गया था इस मामले की सुरागरसी के लिए जिले की विशेष टीम सहित 06 टीमें रवाना की गई थी 

राजस्थान एवं आसपास के क्षेत्र में पतासाजी की गई  तथा 575 सीसीटीवी कैमरे सहित तकनीकी डाटा का भी लिया सहारा लिया गया।

चोरी के आरोपी तेली गैंग के नाम से मूवमेंट करते थे , राजस्थान क्षेत्र के कई थानों में लंबे समय से कई प्रकरणों में  इस गैंग के सरगना और साथियों की तलाश थी सरगना हनुमान तेली पूरा होमवर्क कर शिकार ढूंढकर गैंग के साथ मिलकर घटना को अंजाम देता था।

राजस्थान के कोटा, बूंदी, टोंक, झालावाड़ और जयपुर जिलों के खाटूश्याम, प्रेम नगर, राजकोट, हिंडोली, तालेड़ा, किशोरपुर, मंडाना, सुकेत, इकलेरा, रामगंज मंडी, अकलेरा, देवली, जहाजपुर, पनवाड़, गांवठी, धनेश्वर, करौंदी, दारोली, और राजपुरा क्षेत्र में 4100 किलोमीटर का सफर तय कर लिया आरोपीयों को हिरासत में।


आरोपी हनुमान तेली है गैंग का सरगना, इसने वर्ष 2017 में डिब्रूगढ़ असम से पांच ट्रक कोयला भरकर बंगाल में बेचकर की थी धोखाधड़ी, हिमाचल प्रदेश में भी किए हैं कई कांड,  फिर भी रहा पुलिस गिरफ्त से दूर,

∆ गैंग के कई आरोपी पूर्व में भी जा चुके हैं जेल, पुलिस इन्वेस्टिगेशन और कार्यवाही की रखते हैं पूरी खबर

∆ चोरी कर फरार होने के बाद हर टोल के पहले पुलिस को गुमराह करने, बदल लेते थे ट्राले की नंबर प्लेट,

∆ मक्का के कंसाइनमेंट को ले जाने के लिए जिन दस्तावेज का उपयोग किया वह थे फर्जी, ट्रांसपोर्टर की लापरवाही से हुआ इतना बड़ा कांड,

∆ ट्रांसपोर्टर और मोटर मालिक ने नहीं कि दस्तावेजों की तस्दीक, पुलिस टीम ने परत दर परत विवेचना कर लिया गिरफ्त में,

∆ मोबाइल सिम लेने के लिए किया फर्जी RC दस्तावेज का उपयोग, मोबाइल भी फर्जी नाम से खरीदे,

∆ घटना करने के बाद फरार हुए सारे आरोपी, चोरी की गई मक्का को लगा दिया था ठिकाने, पैसों का बंदर बाट भी हो चुका था आपस में,

∆ जहां एक ओर पूरा विश्व मना रहा था नव वर्ष का जश्न राजगढ़ की पुलिस टीम ने लगातार 10 दिनों की कड़ी मेहनत से तेली गैंग के आरोपियों को गिरफ्तार करने में अर्जित की सफलता,

नाम आरोपी:-

01. हनुमान पिता महावीर  प्रसाद साहु उम्र 33 साल निवासी गावडी थाना देवली जिला टोंक राजस्थान । 

आपराधिक रिकार्ड:-

01. अप.क्र.  438/16 धारा 379, 120 बी भादवि थाना पाली 

02. अपक्र. 158/17 धारा 241,323, 34 भादवि थाना हनुमान नगर जिला भिलवाडा, राजस्थान

03. अप क्र 476/19 धारा 420, 406,120 बी भादवि थाना सदर बुंदी, राजस्थान

04. अप क्र 221/21  धारा 363, 366ए, 420, 197, 376(2),एन, 120 बी भादवि 5(जी) 2/6 , 16/17 पोक्सो एक्ट थाना देवली, राजस्थान

05. अप क्र 95/22 धारा 420, 406, 120बी  थाना पदमपुरा श्री गंगानगर 

06. अप क्र 281/23 धारा 332, 354, 427, 504, 34 भादवि 3(1)(आर)(3) वी एससी एसटी एक्ट थाना देवली, राजस्थान 

07. अप क्र 257/24 धारा 281, 106(1) बीएनएस थाना देवली, राजस्थान

02. महावीर कलाल पिता भेरू लाल कलाल, उम्र 40 साल, निवासी ग्राम  धनेश्वर जिला बूंदी

03. कन्हैयालाल पिता राधा किशन गुर्जर, उम्र 45 साल निवासी ग्राम  करोंदी, जिला बूंदी

आपराधिक रिकार्ड:- 

01. अपक्र 191/18 धारा 420, 406, 467,468,471,120 बी 419 भादवि 3(1)एफ, 3(2)वी एससी एसटी एक्ट थाना डाबी, राजस्थान

02. अप क्र 244/18 धारा 5/6 राजस्थान नोईस कण्ट्रोल एक्ट 1963 थाना किशोराई पाटन, राजस्थान

थाना खिलचीपुर, जिला राजगढ़

04. लक्ष्मण गुर्जर पिता श्रवण गुर्जर, उम्र 35 साल,  निवासी ग्राम धनेश्वर जिला बूंदी, राजस्थान

05. कालू लाल पिता तीडू लाल,  उम्र 40 साल, निवासी ग्राम  धनेश्वर, जिला बूंदी, राजस्थान 

06. चेतराम गुर्जर पिता शंकर लाल गुर्जर, उम्र 27 साल निवासी सुकपुरा जिला बूंदी, राजस्थान

07.  हरलाल गुर्जर पिता रामेश्वर गुर्जर उम्र 35 साल, निवासी देरौली थाना हिंडोली जिला बूंदी, राजस्थान 

दरअसल दिनांक 21 दिसंबर 2024 को थाना खिलचीपुर क्षेत्र अंतर्गत हुई चोरी के अपराध क्रमांक 405/2024 धारा 316(2) बीएनएस में जिले की टीम ने कर्तव्य कुशलता और आपसी सामंजस्य के साथ उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने सहित मशरूका बरामद करने में सराहनीय योगदान दिया है।। जिला पुलिस कप्तान श्री आदित्य मिश्रा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में - 

टीम सदस्य:- अनुविभागीय पुलिस अधिकारी खिलचीपुर श्री आनंद राय, थाना प्रभारी खिलचीपुर उपनिरीक्षक विवेक शर्मा, और उनकी टीम में उप निरीक्षक विष्णु मीणा, प्रधान आरक्षक 231 दिलीप निगम, प्रधान आरक्षक 813 समंदर सिंह, आरक्षक 334दुष्यंत, आरक्षक 345 कमल मीणा, आर. 846 राजीव गुर्जर, , आर. रवि जाट, आर. 334 दुष्यन्त जाट ,  आर.  634 यश, , आर . 1048 भेरुसिंह , आर, 768 हरिओम रघुवंशी , आर. 409 सुनील मीणा , आर. राकेश चोधरी   थाना प्रभारी भोजपुर उपनिरीक्षक रजनीश सिरोठिया और उनकी टीम में. प्रआर. विरेन्द्र , प्रआर 268 मोईन , आर दैवेन्द्र  .

चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अर्जुन सिंह और उनकी टीम में आर. राजीव समाधिया

विशेष टीम में:- उप निरीक्षक अजय यादव, थाना जीरापुर, प्रधान आरक्षक 252 शशांक सिंह यादव, सायबर सेल, आरक्षक रवि जाट थाना जीरापुर, 

तकनीकी टीम:- उप निरीक्षक जितेंद्र अजनारे, प्रधान आरक्षक कुलदीप कुंभकार, आरक्षक पवन मीणा, आरक्षक सुमित,आरक्षक अशोक राहोरिया, आरक्षक हितेश यादव, आरक्षक अंतिम सोलंकी एवं महिला आरक्षक रश्मि शर्मा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट