
चोरी की बैटरी के साथ एक गिरफ्तार आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jan 07, 2025
- 124 views
दुर्गावती संवाददाता श्यामसुंदर पांडेय
कैमूर- दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत मरहिया मोड़ के पास से दुर्गावती पुलिस ने बैटरी के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर संतोष गुप्ता उम्र 23 वर्ष पिता खदारू साह गुप्ता ग्राम परेवा थाना सैयदराजा जिला चंदौली उत्तर प्रदेश का निवासी है । इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष दुर्गावती गिरीश कुमार ने बताया कि सोमवार की मध्य रात्रि गश्ती के दौरान दुर्गावती थाना क्षेत्र के मरहिया मोड़ के पास
एक युवक बैटरी के साथ पकड़ा गया उससे पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर दुर्गावती थाने लाया गया जहां पर पूछताछ के क्रम में मालूम पड़ा उसके द्वारा बैटरी की चोरी की गई है। इसके बाद पुलिस के द्वारा पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्टर