बिजली चोरी करने वालों पर केस दर्ज

 वाराणसी:  डीएम सुरेंद्र सिंह ने तीनों तहसीलों के एसडीएम को निर्देश दिया है कि अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे लोगों की प्रधानों, रोजगार सेवकों तथा कोटेदारों के सहयोग से सूची तैयार कराएं। फिर उनके कनेक्शन कराएं। उन्होंने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

कैंप कार्यालय में सोमवार को समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग से मार्कंडेय महादेव कैथी मार्ग चौड़ीकरण के अंतर्गत आने वाले मकानों का मुआवजा दिया जा चुका है। अब उन्हें तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी जाए। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों व संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस की टीम बनाने को कहा। बैठक में न आने पर एनएच 29 के परियोजना प्रबन्धक से डीएम ने स्पष्टीकरण मांगा है। कहा कि एनएच 29 उमरहां के बीच आने वाले भवन तोड़े जा चुके हैं। अब मंगलवार से पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया जाए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट