
अवैध शराब के कारोबार में एक युवक गिरफ्तार, दूसरा फरार
- Hindi Samaachar
- Oct 10, 2018
- 442 views
वाराणसी। अवैध शराब बनाने व बिक्री करने वालों की चेकिंग बुधवार को की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम उदयपुर मे अवैध रुप से शराब बनाई जा रही है और शराब को मारुति वैन में लादकर बेचने के लिए कुछ लोग लेकर जाने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। और मारुति वैन कब्जे भी में ले लिया। पुलिस ने संतोष कुमार गुप्ता के मकान की तलाशी ली तो भारी मात्रा में शराब व शराब बनाने का सामान मिला। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को अपने शिकंजे में ले लिया। वहीं मकान मालिक संतोष कुमार गुप्ता अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। इस मामले में पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रिपोर्टर