शिरोले आश्रम स्कूल के 17 विद्यार्थियों की फूड प्वाइजनिंग एक छात्रा की मौत, तीन छात्र अस्पताल में भर्ती
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 03, 2022
- 309 views
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के शिरोले में भारत रत्न डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर आश्रम स्कूल के 17 विद्यार्थियों को खाना खाने से फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हुई है। वही पर 9 वर्ष की छात्रा ज्योत्सना जयवंत सांबर की मृत्यु हो गयी है। बाकी 16 विद्यार्थियों की हालत स्थिर है और उनमें से तीन विद्यार्थियों का इलाज कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी तालुका के दाभाड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंर्तगत शिरोले गांव में भारत रत्न डॉ बाबासाहेब अंबेडकर आश्रम स्कूल के पांच विद्यार्थियों को खाना खाने के कारण 28 मार्च के दिन फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हुई थी जिसके कारण विद्यार्थियों को इलाज के लिए दाभाड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। वहां के चिकित्सा अधिकारी ने छात्रा ज्योत्सना की हालात चिंताजनक होने के बाद आईजीएम उप-जिला अस्पताल में स्थानांतरित करने की सलाह दी किन्तु स्कूल प्रबंधक द्वारा उसे आईजीएम अस्पताल में भर्ती करने के बजाय स्कूल में रखा जिसके कारण उसकी 29 मार्च को सुबह 5 बजे के दरमियान उसकी हालत पुन: खराब होने के कारण इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया जहां पर डाॅक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। बाकी चार विद्यार्थियों को आईजी एम व कलवा अस्पताल में स्थानांतरण कर दिया गया था। इस दरमियान 28 मार्च से 2 अप्रैल तक कुल छह दिनों में 17 विद्यार्थी फूड पॉइजनिंग से पीड़ित हुए जिन्हें इलाज के लिए कलवा अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। जिसमें से कई विद्यार्थियों के हालत में सुधार हुआ है जिन्हें उनके घर पर छोड़ दिया गया है। बाकी तीन छात्रों का उपचार शुरू है।
28 मार्च को कुछ विद्यार्थियों ने भोजन के बाद खीरा और फिर प्लास्टिक की थैली में आइस पेप्सी स्टिक खाई थी, जिसमें से पांच विद्यार्थियों को उल्टी, दस्त और अन्य लक्षण आने शुरू हो गये थे। जिसमें से एक 9 वर्षीय छात्रा की मृत्यु हो गयी। इस घटना के बाद जिला आरोग यंत्रणा हरकत में आयी और सिविल अस्पताल से बाल रोग विशेषज्ञों की एक टीम आश्रम स्कूल पहुंचकर इस घटना की जानकारी ली और सभी विद्यार्थियों की जांच कर उनका इलाज शुरू किया। स्कूल के पानी के नमूने जांच के लिए शाहपुर स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया था लेकिन प्रयोगशाला की रिपोर्ट से पता चला कि पानी पीने के योग्य है। अन्न व औषध विभाग के अधिकारियों ने आश्रम स्कूल पहुँच कर पेप्सी व अन्नधान्य के नमूने इकठ्ठा कर जांच के लिए भेज दिया है। किन्तु जिसकी रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। इस प्रकार की जानकारी भिवंडी तालुका आरोग्य अधिकारी माधव वाघमारे ने दी है। वही पर पडघा पुलिस ने इस घटना को रजिस्टर कर कर जांच शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों की मांग किया है कि समय पर इलाज नहीं होने से छात्रा की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हुई है। जिसके कारण जिम्मेदार आश्रम स्कूल प्रबंधक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाए।
रिपोर्टर