
सेवापुरी के कई क्षेत्रो में हुआ बूंदाबांदी
- Hindi Samaachar
- Oct 11, 2018
- 401 views
सेवापुरी। के क्षेत्र में कही कही बूंदाबांदी हुआ जिससे मौसम में हुआ बदलाव जल्द ही ठंड आ जानें की आशंका है मौसम विज्ञानियों ने भी इस बात अंदेशा पूर्व में जताया था कि जमीन पर तितली चक्रवात का असर भले ही कम हो जाए मगर आगे बढ़ते हुए यह कुछ इलाकों में बूंदा बांदी करा सकता है। पूर्वांचल के कई जिलों में बूंदाबांदी और बादलों की आवाजाही से अब मौसम भले ही खुशगंवार हो गया है मगर बादलों का और असर हुआ तो पूर्वांचल में ठंड का जल्द आगमन हो सकता है।
रिपोर्टर