ट्रेनों में चोरी करनेवाली चोरनी गिरफ्तार

कल्याण ।। चलती ट्रेन में पर्स चुराने वाली महिला चोर को रेलवे पुलिस द्वारा रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार महिला चोर के ऊपर कल्याण रेलवे पुलिस थाने में पहले से ही कई मामले दर्ज है।
 
मिली जानकारी के अनुसार कल्याण स्टेशन पर कल शाम 4 बजकर 45 मिनिट पर एक लोकल ट्रेन मुंबई जाने के लिए आई। महिला डब्बे में एक महिला चढ़ी, सीट पर बैठने के बाद जब उसने ध्यान पर्स पे गया तो पता चला कि उसका पर्स गायब है। महिला ने इस बात की शिकायत ट्रेन में गश्त कर रहे पुलिस को बताई। पुलिस ने पूरे डब्बे में बैठी महिलाओं को ध्यान से देखा तो उसमें से एक महिला संदिग्ध अवस्था मे दिखाई दी। पुलिस ने तानाबाई राव साहब पवार(42) नामक महिला को हिरासत में लेकर तलाशी लिया तो पीड़ित महिला का पर्स तथा उसमें रखा हुआ सामान भी बरामद हुआ। कल्याण रेलवे पुलिस थाने की महिला पुलिस निरीक्षक अर्चना दुसाने ने बताया कि संदिग्ध महिला पहले से ही कई मामले में आरोपी थी इसके लिए गस्त पर तैनात पुलिस कर्मी ने उसे पहचान लिया और हिरासत में लिया। रेलवे पुलिस ने महिला चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुटी हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट