रामनवमी में शोभायात्रा व झांकी को लेकर तैयारी पूरी

रामगढ़ से धीरेन्द् गुप्ता 

रामगढ़ (कैमूर) ।। सुबह सात बजे मोटरसाइकिल यात्रा व शाम चार बजे भव्य झांकी को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई। अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि आज सुबह 7 बजे रामगढ़  पेट्रोल पंप बिस्कोमान भवन से मां छेरावरी धाम महुआर तक मोटरसाइकिल यात्रा निकाली जाएगी। तो वही भव्य शोभायात्रा एवं मिर्जापुर के कलाकारों के द्वारा भव्य झांकी  निकाली जाएगी। जिसका स्थान रामलीला मैदान से रामगढ़ थाना से आगे बाईपास रोड के रास्ते देवहलिया रोड,हनुमान मंदिर ,दुर्गा चौक, अंबेडकर चौक, बांदीपुर कॉलेज गेट से वापसी कर रामलीला मैदान में शोभायात्रा व झांकी का समापन किया जाएगा। वही बताते चलें कि सातों पॉइंट पर टेंट लगाकर कार्यकर्ताओं के द्वारा फुल व माला से स्वागत किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट