
भिवंडी मनपा के स्पाँट फाईन पथक द्वारा दुकानदारों पर छापेमारी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 12, 2018
- 419 views
भिवडी शहर।। महाराष्ट्र शासन के आदेशानुसार प्लास्टिक थैलियों पर पूर्ण रुप से बंदी के बाद भिवंडी मनपा प्रशासन द्वारा प्रत्येक दिन दुकानों पर छापेमारी से दुकानदारों में हड़क्म मचा हुआ है । वही पर मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने प्लास्टिक बंदी मुहिम को सफल बनाने के लिए स्पाँट फाईन पथक तैयार कर प्रत्येक दिन छापेमारी कर प्लास्टिक जब्त करने का आदेश दिया है । आज इसी क्रम में पदमानगर,
मंगलबाजार,प्रभुअली,मंडाई ,ठाणेगी अली इत्यादि जगहों पर किराना दुकान,दुध दुकान, कपड़ा दुकान, अन्य व्यवसायिक दुकानों पर छापेमारी कर ६५ किलो प्लास्टिक जब्त कर इन दुकानदारों से ५३ हजार रुपये का आर्थिक दंड भी वसूल किया गया। इस धड़क कारवाई से चिरीमिरी दुकानदारों में हड़क्म मच गया है । इस अवसर पर भिवंडी मनपा विशेष कार्य अधिकारी ईश्वर आडेप ,शहर विकास विभाग प्रमुख राजेन्द्र (राजू) वरर्लीकर,स्पाँट फाईन प्रथक कर्मचारी सुनिल पठारी इत्यादि कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर