वार्षिकोत्सव मे रही सांस्कृतिक कार्यक्रमो की धूम

वाराणसी जिले के सेवापुरी क्षेत्र गोराई बाजार पुरंदर पुर सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर स्कूल मे गुरूवार को वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया।  समारोह मे छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति देकर दर्शको का मनोरंजन किया।  वार्षिकोत्सव समारोह मे मुख्य अतिथि श्री गौरी शंकर सिंह जीते,अध्यक्ष- श्री रामलाल शर्मा श्री गौरी शंकर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  इस मौके पर सेवापुरी क्षेत्र के सोनबरसा के ग्राम प्रधान बेचूराम चौहान उर्फ नैपाली चौहान ने कहा कि अनुशासन जीवन का अनिवार्य हिस्स है।  उन्होंने छात्र छात्राओं का आवाह्न करते हुए कहा कि अनुशासन मे रहकर अपने लक्ष्य को सुगमता से हासिल किया जा सकता है।  वार्षिकोत्सव मे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ।  विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेश शर्मा ने बच्चो को सर्वांगीण विकास के लिए हौषला अफजाई किया।  इसी दौरान बच्चों का परीक्षाफल भी वितरण हुआ।  जो बच्चे क्लास फास्टर शेक्सन पार्ट प्राप्त कीए उसे पुरस्कृत कीया गया।  सोनबरसा गांव के भूतपूर्व ग्राम प्रधान बाल्मीकि पटेल बच्चो को पुरस्कार वितरण किया।  विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भैया दिव्य मंगलम जो की कक्षा दो का क्षात्र है 92% कक्षा आठ की बहन खुशी कनौजियां 84 % कक्षा सात की बच्ची खुशबू मौर्य 81% हासिल की। इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री रामलाल शर्मा, प्रबंधक राजेश शर्मा गौरीशंकरसिंह जीते, गौरीशंकर, सोनबरसा के ग्राम प्रधान बेचूराम उर्फ नैपाली चौहान,भूतपूर्व बाल्मीकि पटेल,आदि लोग मौजूद रहे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट