बिरहा गायक के घर में अचानक लगी आग गाय की मौत, घर का सारा सामान जलकर राख

दुर्गावती से संवाददाता पिंटू तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के ग्राम शुढीया में शुक्रवार को झोपड़ी के बने घर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिसके बाद लोगों के द्वारा अपने निजी साधन से  आग को बुझाने का कोशिश किया गया आग पर जब तक काबू पाया गया  तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया । वही आग मे जलने से एक गाय की भी  मौत हो गई । 

 मिली जानकारी के अनुसार कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के शुढीया गाँव निवासी शिवचरण राम बिरहा गायक के झोपड़ी के बने घर में शुक्रवार को अचानक आग लग गई जिसके कारण झोपड़ी में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया वही  झोपड़ी में बांधी एक गाय जल गई। जिससे गाय की मौत हो गयी ।आग की सूचना जैसे ही गांव वालों को मिली वैसे ही सब अपने-अपने घरों से कोई बाल्टी तो कोई समर सेविल की तरफ भागा और किसी तरह से आग पर काबू पाया ।तब तक घर में में रखा खाने पीने का सामान 5000 रुपये नगद जलकर राख  हो गया। शिवचरण राम के द्वारा एक आवेदन देकर अंचलाधिकरी  से मदद की गुहार लगाई गई ।आग की खबर मिलने के बाद गणमान्य व्यक्ति और प्रतिनिधियों का आना-जाना जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट