युवक पर धारदार हथियार से हमला आरोपी फरार

भिवंडी।।‌ भिवंडी के भोईवाडा पुलिस थाना अंर्तगत बैतुल रहीम मस्जिद के पास स्थित अलकासमी कंपाउड, गौरीपाडा में दो युवकों के बीच हो रहे झगड़े को छुड़ाने गये युवक पर आपस में झगड़ा कर रहे कासिफ जफर शेख ने धारदार हथियार से हमला कर दिया‌। जिसमें अदनान अब्दुल वाहिद शेख नामक युवक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। जिसका उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अलकासमी कंपाउड मे रहने वाले कासिफ जफर शेख व अज्जू में किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। जिसे देखकर इस झगड़े को छुड़ाने गये अदनान अब्दुल वाहिद शेख को कासिफ जफर शेख ने गाली गलौज देते हुए उसके गले पर धारदार हथियार से दो बार हमला कर दिया है। जिसके कारण उसके गले की नस कट गयी और अस्पताल में उसे 17 टांके लगे हुए है। इस घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। पुलिस ने अदनान शेख की शिकायत पर कासिफ जफर शेख के खिलाफ भादंवि की धारा 324,504 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु इस कांड के बाद आरोपी कासिफ जफर शेख पुलिस के चंगुल से फरार है। इस घटना की जांच पुलिस उप निरीक्षक एस.एम.घुगे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट