मोटरसाइकिल चोरी व लूट आदि अपराधों में लिप्त 8 बदमाश गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी शहर में दो पहिया वाहनों की चोरी,लूट व चोरी करने वाले आठ बदमाशो को शांतिनगर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वही पर पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशो के पास से 12 लाख 88 हजार 150 रुपये का मुद्देमाल भी बरामद किया है। इसके आलावा शांतिनगर पुलिस थाना सहित अन्य पुलिस थानों में चोरी, लूट व डकैती जैसे कुल दर्ज 11 मामलें का खुलासा भी हुआ है।

भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने शांतिनगर पुलिस थाना में पत्रकार परिषद का आयोजन कर इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि  शहर सहित ग्रामीण परिसर में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। जिसके कारण सभी पुलिस थानों के पुलिस अधिकारी सहित पुलिसकर्मियों को चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और बदमाशो को गिरफ्तार करने के लिए आदेश दिया गया था। जिसके अंर्तगत सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व विभाग प्रशांत ढोले व शांतिनगर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राऊत के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक रवींद्र पाटिल, निलेश जाधव की जांच टीम ने चोरी के विभिन्न घटनाओं में लिप्त 8 बदमाशो को गिरफ्तार किया है। जिसमें चव्हाण कालोनी निवासी बिलाल अहमद सलीम अंसारी को गिरफ्तार कर शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज 2 मामले व कोनगांव पुलिस थाना में दर्ज 2 चोरी के मामले कुल 4 मामले का खुलासा हुआ है। इसके आलावा गुलजार नगर निवासी अशफाक अली अजगर अली अंसारी और परवेज़ मोहम्मद नन्हें शहा को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किया गया 54,250 रुपये का मुद्देमाल बरामद किया गया है। इसके साथ ही एक चोरी के मामले का खुलासा हुआ है। पटेल नगर, घुंघट नगर तथा युनुस नगर से खालिद अब्दुल कासीम शेख,बबलु चिकना उर्फ फैय्याज अहमद रियाज अहमद शेख और पिंटू कुमार कमलेश केसरवानी को गिरफ्तार कर चोरी के तीन मामले और 10 कच्चे कपड़े का गठान और धागा कोम कुल 6,48,900 रुपये का मुद्देमाल बरामद किया गया है। फातमा नगर निवासी शहनवाज उर्फ शाबी इफ्तेकार हुसैन व आरिफ नुर मोहम्मद शेख को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के तीन बोलेरो पिक अप बरामद करते हुए 4, 55,000 रुपये का मुद्देमाल बरामद हुआ है,गिरफ्तार बदमाशो के पास से शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज मोटरसाइकिल चोरी के 2 मामले, कोनगांव पुलिस थाना के 2 मामले कुल चार मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। इसके आलावा शांतिनगर पुलिस थाना में बोलेरो पिक अप चोरी के तीन मामले तथा विभिन्न घरों में चोरी के 4 मामले का खुलासा हुआ है और अभी तक 12, 88,150 रुपये का मुद्देमाल बरामद किया गया है तथा आगे की जांच जारी है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट