तीन दिवसीय शौर्य जनसंदेश यात्रा के दौरान दुर्गावती मे केंद्रीय मंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

दुर्गावती से संबाददाता  पिंटू तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिले के दुर्गावती प्रखंड मे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे का कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया । मंत्री तीन दिवसीय शौर्य जनसंदेश यात्रा के दौरान दुर्गावती से गुजर रहे थे इसी बीच दुर्गावती मे उनका काफिला पहुंचते ही भाजपा नेता दारा सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही उनका भव्य स्वागत किया गया । वही मंत्री ने वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं से भारी से भारी संख्या में जगदीशपुर में  वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव समारोह  में भाग लेने का भी आवाहन किया । बताते चलें कि जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव समारोह को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के द्वारा पटना से तीन दिवसीय शौर्य  जनसंदेश यात्रा निकाला गया जो पटना से शुरू होकर सड़क मार्ग के द्वारा सभी जिलों का भ्रमण करते हुए 23 अप्रैल को जगदीशपुर में समाप्त हुआ । जहां पर 23 अप्रैल को जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह में अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर मंत्री के द्वारा यह शौर्य जन  संदेश यात्रा निकाला गया था । वही मंत्री के द्वारा इस यात्रा के दौरान लोगों से काफी से काफी संख्या में जगदीशपुर पहुंचने का आवाहन भी किया गया। इसी क्रम में 22 अप्रैल को देर शाम मंत्री का काफिला दुर्गावती पहुंचा जहां पहले से उपस्थित कार्यकर्ताओं के द्वारा इन का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता दारा सिंह, अनिल चौबे,  भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, भीम सिंह, सहित काफी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट