
कल्याण पूर्व के बालाजी हॉस्पिटल में संपन्न हुआ रक्तदान शिविर
- Hindi Samaachar
- Apr 25, 2022
- 424 views
कल्याण ।। बालाजी हास्पिटल कल्याण पूर्व एवं अर्पण ब्लड बैंक कल्याण वेस्ट द्वारा संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय पण्डित उदयकान्त उपाध्याय जी के पुण्य तिथि में ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया,कार्यक्रम को शुरु करने के पहले लक्ष्मीकांत उपाध्याय ने स्वर्गीय उदयकान्त उपाध्याय के प्रतिमा को माल्यार्पण करके तथा दीप प्रज्ज्वलित करके शुरुआत किये इस शिविर में 47 लोगों ने ब्लड डोनेशन किया प्रमुख डोनेशन करने वालों में हास्पिटल के संचालक संजय उपाध्याय, ब्रिजेश दीक्षित, ऐश्वर्य प्रताप सिंह, दिनेश सिंह, गौरव बी.पी. सिंह,अभिषेक सिंह, आलोक उपाध्याय, राकेश राय,तेजश गायकवाड़,शान्तनु,सन्देश तरल दीपक,नीलेश,दिनेश,मुकेश, हरीश,सचिन काम्बले,सचिन घेघड़मल, इत्यादि लोगों ने डोनेशन किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बिजयेन्द्र प्रताप उमाकान्त सिंह,विजय उपाध्याय तथा राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने भरपूर सहयोग किया ।
रिपोर्टर