
संभावित कोरोना संक्रमण का प्रसार न हो इसके लिए अभी से रहे तैयार, मास्क का करें प्रयोग
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Apr 30, 2022
- 299 views
• रेलवे स्टेशन के अलावा बस स्टैंड और सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में कोरोना जांच की सुविधा
• घर से बाहर निकलते समय मास्क मास्क लगाने के साथ शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखें
बक्सर ।। पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर से दिखने लगा है। देश दुनिया समेत सूबे में भी कोरोना के मामलों की पुष्टि हो रही है। ऐसे में लोगों को फिर सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि, कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट (जो 50 से अधिक बार म्यूटेटेड हो चुका है) के द्वारा संक्रमण की संभावित लहर के तेजी से फैलने की आशंका जताई जा रही है। इसलिए चौथी लहर को लेकर हम सभी को अभी से तैयार और तत्पर रहने की जरूरत है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है। जिले के सभी प्रखंडों में कोविड वैक्सिनेशन के साथ साथ अब जांच का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है। अब तक रेलवे स्टेशन व स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड जांच की सुविधा रखी गई थी। लेकिन, अब बस स्टैंड के अलावा भीड़भाड़ वालों स्थानों पर भी कोविड जांच की जाएगी। जिसके लिए स्थानों का चयन किया जा रहा है। ताकि, अधिक से अधिक लोगों की जांच की जा सके।
सर्दी खांसी होने पर अनिवार्य रूप से करायें कोविड जांच :
एसीएमओ डॉ. अनिल भट्ट ने कहा, फिलवक्त मौसम में बदलाव हो रहे हैं, जिसके कारण लोग सर्दी जुकाम के शिकार हो रहे हैं। लेकिन कई बार इसे आम सर्दी जुकाम समझ कर नजरअंदाज कर दिया जाता है। ऐसे में जब संक्रमण की खबरें आ रही हैं, इससे बचाव के लिए जरूरी है कि सर्दी खांसी होने पर अनिवार्य रूप से कोविड की जांच करा ली जाये। उन्होंने बताया, कोरोना के रोकथाम का सबसे पहला उपाय नियमित तौर पर मास्क लगाना है। घर से बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे रेलवे स्टेशन, बाजार, बस स्टैंड, कॉलेज, पर्यटन स्थल या ऐसी अन्य जगहों पर मास्क जरूर लगायें। मास्क लगाने के साथ शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखें।
मास्क लगाने की आदत रखें बरकरार :
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के अनुसार कोविड संक्रमित व्यक्ति के छींकने या खांसने आदि से कोविड संक्रमण फैलता है। वहीं, कोविड संक्रमण के फैलने का एक बड़ा कारण गंदी सतहों का हाथ के संपर्क में आना है। गंदे हाथ फिर चेहरा, आंख, नाक आदि के संपर्क में आते हैं। ऐसे में अपने हाथों को नियमित तौर पर साफ करते रहें। अस्पताल, बाजार में या यात्रा के दौरान बस या ट्रेन में हैंडल या अन्य सतहों को कई लोगों द्वारा छुआ जाता है। इसलिए अपने साथ अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर रखें या फिर हाथों को धोने के लिए साबुन पानी का इस्तेमाल करें। बाहर से घर आने पर हाथों व चेहरा को साबुन पानी से धोने की आदत बनायें।
कोविड का टीके की सभी डोज बेहद जरूरी : 'कोरोना से बचाव का सबसे कारगर तरीका है टीकाकरण। लेकिन, इसके लिए जिलेवासियों को कोविड टीके की सभी निर्धारित डोज लेनी होगी। लाभार्थी निर्धारित अवधि पर अपने टीके की दूसरी और प्रीकॉशनरी डोज लें। जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर 18 साल से ऊपर के लाभार्थियों को टीके की तीसरी डोज दी जा रही है। टीका लेने के साथ लोगों को अपनी दिनचर्या में भी बदलाव करना होगा। सभी उम्र के लोग पौष्टिक आहार लेने के साथ शारीरिक व्यायाम और योग करें। ताकि, उनका शरीर रोग प्रतिरोधक क्षमता तेजी से विकसित कर सके। वहीं, लोगों को टीका लेने के अलावा कोविड के सामान्य नियमों का भी पालन करना होगा।' - डॉ. जितेंद्र नाथ, सिविल सर्जन, बक्सर
रिपोर्टर