बिवळ वाडी व दांड गांव में पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीण

कल्याण ।। शाहपुर तालुका के कसारा घाट में बिवळ वाडी व दांड गांव में पानी की समस्या से जूझ रहे गांव वालों से कल्याणकर सामाजिक संस्था के नितिन निकम व उनकी टीम तथा पूर्व नगरसेवक ने मुलाकात कर जल्द ही उनकी पानी की समस्या का निराकरण करने के लिए सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे से मुलाकात करेंगे साथ ही जब तक बरसात नही शुरू होती है तब तक के लिए 12000 क्षमता वाले तीन पानी के टैंकर प्रतिदिन इन गांव के लोगों को सांसद द्वारा उपलब्ध कराए जाने का भी आश्वासन ग्रामीणों को दिया है ।

गौरतलब हो कि शाहपुर तालुका के कसारा घाट स्थित बिवळ वाडी व दांड गांव में पानी की इस कदर किल्लत है कि यहां पर लोगों को पानी के लिए करीब डेढ़ 2 किलोमीटर पहाड़ से उतर कर नीचे जाना पड़ता है तब कहीं जाकर उन्हें पानी मिल पाता है यहां के कुएं गर्मी के कारण सूख गए हैं हालांकि शासन की तरफ से इन गांव में एक टैंकर पानी भेजा जा रहा है परंतु वह यहां के लोगों के लिए कम पड़ता है जब गाँववालो की पानी की समस्या की जानकारी कल्याणकर सामाजिक संस्था को लगी तो उन्होंने नितिन निकम, पूर्व नगरसेवक कैलास शिंदे, राष्ट्रवादी के पूर्व नगरसेवक उमेश बोरगावकर व दिलीप दादा पाटील के साथ जाकर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी गाँववालो ने बताया कि अहिल्याबाई होलकर द्वारा बनाये गए ऐतिहासिक कुएं से ही यहां के लोगो को पानी मिलता है परंतु इस समय यह श्रोत भी सुख गया है जिससे यहां पर पानी की भारी किल्लत हो गयी है अब जब तक बरसात नही आती यहां के लोगो को कोसो दूर जाकर पानी लाने पर मजबूर होना पड़ता हैं । शासन द्वारा भेजे जा रहे टैंकर भी यहां के लोगो के लिए कम पड़ रहे हैं ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद दौरे पर गए नेताओ ने कहा कि 10 जून तक इन दो गावो के लिए प्रतिदिन 1200 लीटर क्षमता वाले 3 टैंकर भेजे जाएंगे जिसके लिए लगनेवाले सारे खर्च का वहन सांसद श्रीकांत शिंदे उठाने वाले हैं इतना ही नही मनसे विधायक राजू पाटिल ने सोलर पंप व पानी की टाकी के लिए लगनेवाले खर्च में सहयोग देने की भी बात कही है भविष्य में यहां के लोगो को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए पहाड़ से कुएं तक बरसात का पानी पहुचे व पानी के नियोजन के लिए रेन वॉटर हार्वेस्टिंग व जलतज्ञ गुणवंत पाटील के मार्गदर्शन में इकोचिप डालने के विषय मे भी चर्चा किया जा रहा है उनके मार्गदर्शन में इस संदर्भ में कार्य भी किया जाएगा इस कार्य मे ठाणे जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर भी साथ दे रहे हैं ऐसी जानकारी निकम ने दिया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट