परशुराम जन्मोत्सव पर सम्पन्न हुआ भव्य कार्यक्रम

कल्याण ।। अक्षय तृतीया व परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर चक्की नाका स्थित गुणगोपाल मंदिर के प्रांगण में परशुराम ब्रिगेड मंच की तरफ से परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें न केवल कल्याण शहर बल्कि दूरदराज से भी अतिथिगण उपस्थित हुए तथा संस्था के लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए परशुराम जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

परशुराम ब्रिगेड मंच द्वारा 2016 से परशुराम जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है हालांकि कोरोना काल में 2 साल यह कार्यक्रम नही हो सका बावजूद इसके कार्यक्रम रुका नही और संस्था के पदाधिकारियों के घर में ही संक्षिप्त रूप से इसे मनाया गया था जिसमें वर्चुअली तमाम परशुराम भक्तों नें पूजा का आनंद लिया था तथा इस वर्ष भव्य सजावट व भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति के बीच इस कार्यक्रम को मनाया गया। कार्यक्रम के उपरांत संस्था द्वारा भोजन प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी। आगंतुकों का तिलक लगाकर तथा गमछा देकर स्वागत किया गया। लोकप्रिय गायक करन पाण्डेय के म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भजनों की भव्य प्रस्तुति की गई।

कल्याण , डोंबिवली, उल्हासनगर, बदलापुर, अंबरनाथ समेत तमाम शहर के न केवल ब्राह्मण बल्कि अन्य समुदाय के लोगों ने भी उपस्थित होकर संस्था के मनोबल को बढ़ाया तथा इस तरह के अद्वितीय कार्यक्रम के लिए संस्था के लोगों को स्नेह ज्ञापित किया। संस्था के मनोज पाण्डेय (बबलू), महेंद्र चौबे, प्रदीप मिश्रा, अरविंद मिश्रा (ऑडी), विनीत पांडेय, गोविंद मिश्रा, युवा पदाधिकारी बंटी तिवारी, पवन दुबे, अजीत चौबे, रोशन पाण्डेय, अभिषेख शुक्ल समेत तमाम पदाधिकारियों के अथक परिश्रम से आयोजन को सफल बनाया जा सका। इस वर्ष के कार्यक्रम में कार्यकर्ता व आगंतुक के बीच काफी गर्मजोशी देखने को मिली।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट