दुर्गावती स्टेशन के पूरब फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

दुर्गावती से संवाददाता पिंटू तिवारी की रिपोर्ट


दुर्गावती ।। कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड पर दुर्गावती रेलवे स्टेशन के पूरब गेट नंबर 63ई पर रेलवे फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के द्वारा रेल मंत्री अश्वनी वैष्णवी को पत्र लिखा गया । उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि मेरे संसदीय क्षेत्र बक्सर के कैमूर जिले के दुर्गावती रेलवे स्टेशन के पूरब गेट नंबर 63 ई पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाए क्योंकि इस रेलवे गेट के पास  ओवरब्रिज नहीं होने से लगभग 5 हजार लोगों के दैनिक आवागमन पर प्रभाव पड़ रहा है। रेलवे लाइन पार करके लोगों के आने जाने से जान माल का खतरा है । वही आपातकाल में एंबुलेंस को पहुंचने में भी काफी समय लगता है । इसलिए वहां पर फुट रेलवे ओवर ब्रिज बनाया जाए। बताते चलें कि कुछ माह पहले कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के  समाजसेवी दारा सिंह के द्वारा रेलवे स्टेशन दुर्गावती के पूरब गेट नंबर 63 ई पर फुट रेलवे ओवर ब्रिज बनाने के लिए मंत्री अश्विनी कुमार चौबे से गुहार लगाया गया था । इस मामले पर संज्ञान लेते हुए मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के द्वारा रेल मंत्री को पत्र लिखकर इस जनहित की समस्या को रखा गया एवं वहां पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाने का मांग किया गया। मंत्री के इस पहल से  आसपास के लोगों में खुशी का माहौल है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट