
जर्जर इमारत पर पालिका का शिंकजा चार इमारतों के काटे बिजली व पानी कनेक्शन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 05, 2022
- 550 views
भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर नगर पालिका प्रशासन मानसून के पहले जर्जर इमारतों को खाली करवाकर बिजली व पानी कनेक्शन खंडित कर इमारतों को मनुष्य विहीन करने में जुटी हुई है. 24 सितम्बर 2020 को भोर में पटेल कंपाउड स्थित तल अधिक चार मंजिला जिलानी नामक बिल्डिंग गिरने के कारण 38 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी और लगभग दो दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। उसके बाद आजमी नगर में दो मकान व शांतिनगर -आज़ादनगर में एक - एक मकान गिरने से एक - एक लोगों की मौतें हो चुकी है।
इन हादसों को देखते हुए मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख व उपायुक्त दीपक झिजांड के आदेशानुसार प्रभाग समिति तीन के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव, बीट निरीक्षक रमाकांत म्हात्रे ने विजय नगर सोसाइटी, पदमानगर की लगभग 40 साल पुरानी चार इमारतें, मकान नंबर 274,275,276,277 के सभी लगभग 80 फ्लैटों के बिजली व पानी कनेक्शन आज टोरेंट पावर कर्मचारियों सहित प्रभाग कर्मचारियों की सयुंक्त कार्रवाई में खंडित कर दी। इस कार्रवाई से जर्जर इमारतों में रहने वालों में हड़कप मचा हुआ है। किन्तु आश्चर्य की बात यह है कि पालिका प्रशासन ने शहर में और कितने धोकादायक इमारतें है इसका खुलासा अभी तक नहीं की है।
रिपोर्टर