प्राथमिक स्कूलों में होगी पैरेंट-टीचर मीटिंग

 वाराणसी:  शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए मासिक अध्यापक- अभिभावक बैठक कराई जाएगी। यह निर्णय मंडलीय समीक्षा बैठक में वाराणसी मंडल के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने लिया। इसके अलावा उन्होंने मंडल के सभी जिलों के 10-10 अध्यापकों को बीएचयू में प्रशिक्षण दिलाने को भी कहा।

इस दौरान डीएम सुरेंद्र सिंह ने आदर्श शिक्षक-मेधावी छात्र कार्यक्रम के जरिए जिले में कई स्तर पर प्रतियोगिता का सुझाव दिया। बैठक में 10 माह में कुपोषण रिपोर्ट की भी समीक्षा की गई।मंडलीय सभागार में कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युत योजना की समीक्षा में बिना कनेक्शन के बिजली उपयोग करने वालों पर कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शासन की ओर से ओडीएफ की नई तिथि 30 नवंबर तक की गई है, जिसे हर हाल में पूरा किया जाए।ग्रामीण पेयजल योजनाओं में ट्यूबवेल व डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम पहले बनाएं और गांव में पेयजल आपूर्ति शुरू करें। कमिश्नर ने कहा कि योजना, भवन आदि तेजी से पूर्ण कर जन उपयोग में लाना शुरू करें।मुख्य वन संरक्षक केके पांडेय ने बताया कि वर्ष 2019 में मंडल में 1 करोड़ 22 लाख वृहद पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने पौधशाला, जमीन सहित अन्य माइक्रोप्लान तैयार करने का निर्देश दिया।जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि महिला आश्रय गृहों में कोई पुरुष का प्रवेश नहीं होना चाहिए। सीएमओ से शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव की रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने निष्क्रिय आशा बहुओं की जगह नई नियुक्ति का निर्देश दिया है।

कमिश्नर ने राजस्व कार्यों की समीक्षा में आरटीओ को निर्देशित किया कि बिना परमिट कोई वाहन नहीं चलना चाहिए। बैठक में डीएम सुरेंद्र सिंह, गाजीपुर के बालाजी, जौनपुर अरविंद मलप्पा बंगारी एवं चंदौली नवनीत सिंह चहल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट