नागरिकों को फिट रखने के लिए कडोमपा आयुक्त की नई पहल

कल्याण ।। कल्याण डोंबिवली मनपा आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र के नागरिकों के स्वास्थ के प्रति सजग हैं। फ्रीडम टू वाक नामक केंद्र शासन की योजना जिसके द्वारा क्षेत्र के नागरिकों के स्वास्थ को दृष्टिगत रखते हुए उनके हौसले को बढ़ाने के लिए मनपा आयुक्त ने स्वयं अधिकारियों के साथ इसमें हिस्सा लिया तथा पुरस्कार प्राप्त किया वह अब क्षेत्र के नागरिकों को स्वस्थ रखने के लिए काफी बढियां पहल करते हुए कल्याण व डोंबिवली की दो सड़कों को साइकिलिंग तथा टहलने के लिए 3 घंटे के लिए आरक्षित कर दिया है।

माय सिटी फिट सिटी इस योजना पर काम करते हुए मनपा आयुक्त नें शहर के नागरिकों को तंदरुस्त रखने, प्रदूषण को कम करने, खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने तथा साइकिल की संस्कृति की पुनर्स्थापना के लिए कल्याण में रिंग रोड गांधारी ब्रिज से  बारावे घन कचरा प्रकल्प तक की नदी के किनारे की सड़क तथा पत्री पुल से ठाकुर्ली के रेलवे के समानांतर रास्ते को सुबह 5 बजे से 8 बजे तक केवल टहलने वालों तथा साइकिलिंग के लिए आरक्षित कर दिया है इस दौरान इस पर वाहन नही चलेंगे।

इन दोनों आरक्षित सड़कों के एक तरफ साइकिलिंग होगी तथा दूसरी तरफ टहलने, दौड़ लगाने वालों के लिए आरक्षित होगी। आगामी शनिवार से यह रास्ते नागरिकों के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए 3 घंटे के लिए आरक्षित होंगे। मनपा आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी नें क्षेत्र की जनता से यह आह्वाहन किया है कि सुबह उठकर सैर सपाटे का लाभ लेते हुए शरीर को स्वस्थ बनाएं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट