नकली नोट के साथ महात्मा फुले पुलिस नें तीन को किया गिरफ्तार

कल्याण ।। कल्याण पश्चिम की महात्मा फुले पुलिस को यह सूचना मिली कि कल्याण स्टेशन के सामने कुछ लोग भारतीय चलन के नकली नोटों की सप्लाई करने के लिए आने वाले हैं जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर तीन लोगों को भारतीय चलन के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

रजनीश कुमार चौधरी निवासी म्हसोबा चौक कल्याण मूल निवासी नालंदा बिहार, हर्षद नौशाद खान निवासी पत्री पुल मूल निवासी सीतापुर उत्तर प्रदेश तथा अर्जुन कुशवाहा निवासी मेट्रो माल के पास मूल निवासी ग्वालियर, मध्यप्रदेश ये तीनों आरोपी कल्याण स्टेशन के सामने स्थित एसटी स्टैंड के भीतर नकली नोटों की सप्लाई के लिए आए थे पुलिस को इस बाबत पहले से ही सूचना थी जिसके कारण इन्हें गिरफ्तार करने को मुस्तैद थी तथा निशानदेही पर पुलिस नें उपरोक्त तीनों लोगों को भारतीय चलन के 200, 100 तथा 50 रुपए के जाली नोट जोकि 25 हजार रुपए थे, इन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस गोरखधंधे के सरगना का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इस मामले की तफ्तीश सहायक पुलिस निरीक्षक दीपक सरोदे द्वारा की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट