बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा 67 वी संयुक्त (प्रा0) प्रतियोगिता परीक्षा के संबंध में संयुक्त बैठक

कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


कैमूर (भभुआ) ।। जिलें में आज दिनांक 06/05/2022 को समाहरणालय स्थित सभागार में बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा 67 वी संयुक्त (प्रा०) प्रतियोगिता परीक्षा के संबंध में जिला पदाधिकारी कैमूर एवं पुलिस अधीक्षक कैमूर की संयुक्त अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें निम्नांकित बिंदुओं पर चर्चा की गई। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 67 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक- 08/05/2022 दिन रविवार को एक पाली में जिले के कुल 18 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई हैं,जिसमें परीक्षार्थियों की कुल संख्या 10,000 हैं। जिलें में अधिष्ठापित कुल 18 परीक्षा केंद्र भभुआ,मोहनिया अनुमंडल मुख्यालय में अवस्थित हैं। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी जो 12:00 अपराहन से 2:00 अपराहन तक चलेगी। तथा परीक्षार्थियों के लिए रिपोर्टिंग समय 11:00 बजे पूर्वाहन से हैं।

केंद्र अधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि सभी केंद्र अधीक्षक परीक्षा केंद्रों पर साफ- सफाई एवं शौचालय,पेयजल एवं रोशनी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे एवं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी करना सुनिश्चित करेंगें। सभी संबंधित केंद्र अधीक्षक बिहार सरकार द्वारा कोविड-19 से संबंधित जारी अद्यतन दिशा निर्देशों (SOP) का पालन करना सुनिश्चित कराएंगे। परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु परीक्षा केंद्र वार स्टैटिक दंडाधिकारी,ससस्त्र पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई हैं।

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा सरस्वती संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने हेतु प्रश्नपत्र संग्रह-सह- गस्तीदल दंडाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई हैं। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 67 वी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की पवित्रता बनाए रखने हेतु उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई हैं। अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ,मोहनिया,पुलिस पदाधिकारी भभुआ,मोहनिया सभी परीक्षा केंद्रों पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपने स्तर से सभी आवश्यक कार्यवाही करते हुए स्वयं भी हमेशा भ्रमण शील रहकर कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराएंगे वें अपने अनुमंडल के सभी परीक्षा केंद्रों के विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ एवं मोहनिया अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी परीक्षा केंद्रों पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू करेंगें। नियंत्रण कक्ष की स्थापना जिला गोपनीय शाखा कैमूर में किया गया हैं जिसका दूरभाषसंख्या-06189-222250 हैं। परीक्षार्थियों द्वारा कोई भी लिखित सामग्री,प्रवेश पत्र पर कोई लेख,सादा कागज, क्लिपबोर्ड,साइड रूल, कैलकुलेटर,मोबाइल फोन, डिजिटल डायरी,पामटॉप, पीडीए या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा व्हाइटनर,इरेज़र एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा को पूरी निष्ठा,ईमानदारी एवं कर्तव्य के प्रति संवेदनशील रहकर इसे स्वच्छ कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। बैठक में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी सभी केंद्र अधीक्षक एवं अन्य लोग उपस्थित थें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट