व्यापार में निवेश कर बड़ा ब्याज देने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी
- Hindi Samaachar
- May 09, 2022
- 216 views
कल्याण : डोंबिवली पूर्व खंभालपाड़ा निवासी प्रसाद काशीनाथ राउत नें तिलकनगर डोंबिवली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि मानपाड़ा रोड़, सरला नगर निवासी रवी शांताराम गुरव तथा उसकी पत्नी इफी रवी गुरव नें उसके व्यापार में पैसा निवेश करने के बदले अच्छी ब्याज दर देने का वादा करके कुछ समय तक ब्याज दिया लेकिन बाद में मूल रकम वापस करने में भी आनाकानी करने लगे। इन दोनों ने मिलकर 15 लोगों से निवेश के नाम पर 90 लाख 25 हजार रुपया लिया लेकिन किसी को भी ली हुई रकम वापस नही की। तिलकनगर पुलिस नें पति पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
रिपोर्टर