अग्रवाल समाज कल्याण की तरफ से शहद में लगवाया गया प्याऊ

कल्याण ।। विगत दिनों अग्रवाल समाज कल्याण ने शहद स्टेशन के यात्रियों की सुविधा के लिये एक ठंडे पानी के प्याऊ पवन, अनिल, सुनील एवं नितिन अग्रवाल के सहयोग से बनवाया। प्याऊ का शुभारंभ समाजसेवी एवं उद्योगपति महेश अग्रवाल ने किया, उन्होंने अपने  भाषण में पानी के प्याऊ की स्थापना को एक पुण्य कार्य बताया। उन्होंने शीघ्र ही कल्याण में महाराजा अग्रसेन भवन बनाने की घोषणा की।  समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग ने बताया कि समाज ने अभी तक रेल यात्रियों की सुविधा के लिये कल्याण स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म ,टिटवाला स्टेशन, रुकमणी बाई अस्पताल कल्याण, शास्रीनगर अस्पताल डोम्बीवली मे भी प्याऊ का निर्माण करवाया है, कार्यक्रम में पेस बिजनेस मशीन प्राइवेट लिमिटेड शहद द्वारा अम्बिवाली स्टेशन एवं श्यामसुंदर हरनारायण गोयल ने टिटवाला स्टेशन यात्रियों के लिये व्हील चेयर दी। कार्यक्रम का संचालन ध्रुव अग्रवाल ने किया एवं उपस्थित लोगों का आभार समाज के सचिव नितिन अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नितिन पुरुषोत्तम अग्रवाल, राजीव गुप्ता, रजनीश अग्रवाल, अनिल बंसल, आत्माराम डिडवानिया एवं  महेंद्र गोयल का सहयोग सराहनिय रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट