ट्रांसफार्मर से तांबा चोरी

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के सरवली एम आयडीसी परिसर में विद्युत ट्रांसफार्मर बनाने की कंपनी है। इस कंपनी में रखे ट्रांसफार्मर से सवा किलों तांबा चोरी होने की घटना घटित हुई है। पुलिस के मुताबिक सरवली एम आयडीसी परिसर में आदित्य विद्युत अप्लायन्सेस लि.नामक कंपनी स्थापित है। कल रात कंपनी से अज्ञात चोर ने ट्रांसफार्मर में लगे लगभग 45 हजार रूपये कीमत के तांबा चोरी कर लिया है। इस प्रकार की शिकायत कंपनी के कर्मचारी हारिस आरिफ खान ने कोन गांव पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट