अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने मनाई महाराणा प्रताप की जयंती
- Hindi Samaachar
- May 11, 2022
- 589 views
कल्याण : महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा कल्याण पूर्व में संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई ।
बता दें कि 9 मई को महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर कल्याण के अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के बी पी सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, राजेंद्र(पप्पू)सिंह, सुभाष सिंह, मोनू सिंह, सुशील सिंह, कमलेश सिंह व ए पी सिंह सहित क्षत्रिय समाज के लोगों ने संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया था महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर उनका पूजन किया गया और कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस कार्यक्रम में जहां बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज एकत्रित हुआ था वही ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ मानींद रामचंद्र पांडेय, विजय पंडित, शैलेश तिवारी, अनुपम तिवारी, अमित तिवारी, बृजेश दीक्षित व संजय उपाध्याय को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था जहां पर उनका स्वागत सत्कार किया गया क्षत्रिय समाज के लोगों ने बताया कि हर वर्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है और आगे भी इसी तरह यह जयंती मनाई जाती रहेगी ।
रिपोर्टर