
भिवंडी के दो लाल ने कोलकाता में किया कमाल, कराटे स्पर्धा में दो-दो शिल्ड के साथ जीता गोल्ड
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 11, 2022
- 389 views
भिवंडी ।। भिवंडी के काल्हेर इलाके में रहने वाले रेयांश व आदिति ने कोलकाता में हुए कराटे स्पर्धा में जमकर अपना जलवा बिखरते हुए कमाल कर दिखाया।सैकड़ों प्रतिस्पर्धकों के बीच उक्त दोनों ने दो दो शिल्ड जीतने के साथ ही गोल्ड हासिल कर सबको चौंका दिया।जिनका ठाणे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया।बता दें कि पिछले दिनों कोलकाता में स्पोट्स फेस्टिवल इंटरनेशनल चौपियनशिप का आयोजन किया गया था।जिसमें ठाणे के अनिल जायसवाल से में कोचिंग प्राप्त कर रहे सात बच्चों की टीम ने कोलकाता में मैच खेला। कराटे के काल और कुमिति में रेयांश ने दो और अदिति ने दो शील्ड जीतकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई।अन्य शोल्ड विजेता बच्चों में निकिता,दीपक,शंकर कृष्णन,जिया सहगल,डेनियल ने भी अपना जलवा दिखाते हुए विजय प्राप्त की। विजय का श्रेय बच्चों ने अपने कोच अनिल जायसवार को दिया। कोलकाता में जलवा बिखेरने के बाद ट्रेन द्वारा ठाणे स्टेशन पहुचे विजेताओं का अभिभावकों एवं समाजसेवी लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया। बता दें कि रेयांश सुल्तानपुर के रहने वाले हैं और भिवंडी में अपनी मां के साथ नाना के घर पर रहते है। बच्चों के कोच अनिल के अनुसार बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए शीघ्र ही उन्हें भूटान व श्रीलंका को धरती पर इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता में हिस्सा लेने को मिल सकता है। कोच के अनुसार विभिन्न देशों एवं इंडिया सहित 200 अच्छे खिलाड़ियों के बीच बच्चों का पदक पाना बहुत बड़े गौरव की बात है। स्वागत करने वालों में रेनू तिवारी,तारा अनिल कुमार, सरस्वती पांडेय,नेहा पांडेय, सुशांत, मनोज, प्रशांत सहित कई लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर