मेले में बिक्री के लिए लाऐ गये बकरों की संदिग्ध अवस्था में मौंत

भिवंडी ।। ग्रामीण भाग के गांवों में मेले का आयोजन शुरू है। इन मेलों में बड़े स्तर पर बकरे का मटन की बिक्री होता रहा है। इसी क्रम में आज बुधवार गुंदवली गांव में गांव देवी मेला का आयोजन किया गया था। इस मेले के लिए मटन विक्रेता अब्दुल माबुद कुरेशी ने मंगलवार को ही कोनगांव स्थित बकरा मार्केट से 6 लाख रूपये कीमत के 59 बकरें और 10 भेंड खरीद कर गांव के एक दुकान में बंद कर रखा था। बुधवार सुबह जब उनके लड़के ने दुकान खोला तो 65 बकरों की मौत हो गयी थी और 4 बकरें मृत अवस्था में बेहोश पड़े हुए थे। मटन विक्रेता अब्दुल माबुद कुरेशी ने नारपोली पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। वही पर तालुका पशु वैद्याकिय डाॅ.देवश्री जोशी ने बताया कि मृत बकरों में से दो बकरों को शेलार स्थित पशु चिकित्सालय में लाया गया। जिनका पोस्टमार्डम के बाद पता चलेगा कि एक साथ इतने बकरों की मौत कैसी हुई। उसके बाद सभी बकरों को दफन किया जायेगा। पुलिस भी इस संबंध में जांच कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट