
रिलायंस कंपनी में काम करने वाले ड्राइवर ने किया विश्वासघात
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 11, 2022
- 611 views
भिवंडी।। भिवंडी के भुमी वर्ल्ड में स्थित रिलायंस कंपनी गोदाम में काम करने वाले टाटा एस ट्रक के ड्राइवर मोहम्मद आशरफ को विभिन्न जगहों पर किराना का माल डिलीवरी करने के लिए दिया गया था। किन्तु वह निश्चित जगह पर माल ना डिलीवरी करते हुए कंपनी के साथ विश्वासघात किया है। पुलिस के मुताबिक भूमि वर्ल्ड स्थित रिलायंस कंपनी गोदाम में से टाटा एस ट्रक के ड्राइवर मोहम्मद अशरफ को एक लाख 42 हजार 190 रूपये कीमत के किराना माल भरकर डिलीवरी के लिए भेजा गया था किन्तु ड्राइवर ने 72, 038 रूपये रूपये का माल डिलीवरी कर उनसे मिले रकम 72, 038 और बाकी 67,764 रूपये का माल कुल 1,39,802 रूपये का मुद्देमाल माल लेकर फरार होगा है। इस प्रकार की शिकायत गोदाम में काम करने वाले संदिप प्रसाद तोंडवलकर ने कोनगांव पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ भादंवि की धारा 407 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक बोराटे कर रहे है।
रिपोर्टर