
राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज मामले में 18 जून को सुनवाई
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 11, 2022
- 686 views
भिवंडी।। भिवंडी कोर्ट में दर्ज सांसद राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमे की अगली सुनवाई 18 जून को होगी। इस प्रकार की जानकारी राहुल गांधी के वकील नाना अय्यर ने दी है। बतादें कि चुनावी सभा में राहुल गांधी ने अपने भाषण में आर एस एस की बदनामी की थी। जिसके कारण भिवंडी के आर एस एस कार्यकर्ता राजेश कुंटे ने राहुल गांधी के खिलाफ भिवंडी कोर्ट में मानहानि का दावा दाखिल किया था। किन्तु राजेश कुंटे ने सुनवाई में विलंब करने के कारण कोर्ट ने कुंटे को दो तारिखों में दो बार कुल 1500 रूपये जुर्माना लगा चुकी है। किन्तु इस बार भी शिकायतकर्ता ने स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण कोर्ट में उपस्थिति नहीं होने के लिए निवेदन सादर किया है। वही पर राहुल गांधी के वकील नाना अय्यर ने काम के कारण राहुल गांधी गैर हाजिर रहने के लिए निवेदन सादर किया है। दोनों निवेदनों पर 18 जून को न्यायालय द्वारा आदेश दिया जायेगा।
रिपोर्टर