
सेल्समैन ने कंपनी के साथ किया धोखाधड़ी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 16, 2022
- 468 views
भिवंडी।। दापोडा गांव के इंडियन कॉरपोरेशन कंपाउंड स्थित त्वाम इंटरप्राइजेज में एक सेल्समैन ने कंपनी के साथ धोखाधड़ी करते हुआ कंपनी को 3 लाख 92 हजार 171 रूपये का नुकसान पहुंचाने की घटना घटित हुई है। जिसकी शिकायत गोदाम के मैनेजर विलास ओम प्रकाश मिश्रा ने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक गोदाम में सेल्समैन की नौकरी करने वाले विजय नगर, नालासोपारा निवासी मोहम्मद असिफ मुसा शेख मोहम्मद ने दापोडा स्थित गोदाम से दिसम्बर 2019 से मार्च 2021 तक जूते का आर्डर किया था। कंपनी द्वारा दुकानदारों को जूते डिलीवरी कर दिये गये। असिफ मुसा शेख ने दुकानदारों से जूते के माल का पैसा 3,92,171 रूपये भी ले लिया।किन्तु कंपनी के बैंक खाता में जमा नही किया। पुलिस ने असिफ मुसा शेख मोहम्मद के विरूद्ध भादंवि की धारा 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक बढे कर रहे है।
रिपोर्टर