बूथ कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Oct 14, 2018
- 512 views
वाराणसी: समाजवादी पार्टी के प्रदेशव्यापी बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन के क्रम में रविवार को कैंट विधान सभा का सम्मेलन भेलूपुर स्थित ललिता टाकीज परिसर में हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव एवं पूर्व मंत्री डा. केपी यादव थे जबकि अध्यक्षता-महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने की। सम्मेलन की प्रभारी पूजा यादव थीं।
मुख्य अतिथि डा. केपी. यादव ने कहा कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को सपा की नीतियों, सिद्धांतों से अवगत कराना तथा आगामी चुनाव में उनकी भूमिका और जिम्मेदारी को समझाना है। किसी चुनाव में बूथ कार्यकर्ताओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मजबूत विकल्प के रूप में सपा को तैयार करना इन सम्मेलनों का लक्ष्य है। महिला सभा की जिलाध्यक्ष व सम्मलेन प्रभारी पूजा यादव ने कहा कि झूठ, जुमले एवं वादा खिलाफी वाली सरकार की उम्र अब खत्म हो रही है।
सम्मेलन में मो. इस्तक़बाल कुरैशी, सपा पार्षद दल के नेता कमल पटेल, राजेन्द्र त्रिवेदी, प्रदीप जायसवाल, ऋतु जायसवाल, दीपक यादव, जितेन्द्र यादव, विष्णु शर्मा, पूजा सिंह, प्रतिमा शुक्ला, दिलीप कश्यप, आलोक सोनकर, अजय ग्वाल, कुंवर सुरेश सिंह, जितेन्द्र त्रिपाठी, ऊर्जेश गुप्ता सोनू आदि ने संबोधित किया।
रिपोर्टर